संसद में घुस गए दलालों का अब देश निकाला हो।
परजीवी निर्लज्ज धूर्त नेताओं का मुंह काला हो।
जनता जान गई है तुझको अब कुर्सी से खींचेगी
तेरा काला लहू, लहू से जनता धरती सींचेगी।
यह जनता है बड़ी सयानी, सारी तह तक पहुंच गई,
अकड़ दिखा मत, तेरी गर्दन अबके जनता भींचेगी।
इनको सबक सिखाना हो तो फिर बम वाला माला हो।
तुम भी यार कुंवारे बुढ़ऊ खूब रेवड़ियां बांटे हो,
नमक लगाकर प्रजातंत्र का लोहू निश दिन चाटे हो।
तेरी नाक के नीचे मंत्री खूब कमीशन मार रहा
तुम तो नशा भांग का पीकर जनता को ही डांटे हो।
धूर्त, बेहया, दुष्ट काल के मुंह का शीघ्र निवाला हो।
राम करे गुजराती झटका संसद में भी आ जाए,
गाज गिरे कुर्सी पर इनकी, कहर खुदा का ढा जाए।
सारे पापी वहीं बसे हैं, देश नोचने की खातिर,
चले महामारी कोई इन मुटकन्नों को खा जाए।
चमड़ी खींच भूसा भरवा दे, ऐसा खेल निराला हो।
खूब जवानों को कार्गिल में जोश दिखा मरवाए हो,
युद्ध विराम लगाकर फिर तो अपनी नाक कटाए हो।
तुम क्या जानो निरबंशी हो, काश्मीर की कौन दशा ?
आतंकी को और छूट दे दिल्ली तक बुलवाए हो।
खुदा करे पंडित जी तेरा हस्र इंदिरा वाला हो ।
और क्षमा हो सकते थे सारे घोटाले मंत्री जी,
दफन सभी हो सकते थे करनामे काले मंत्री जी।
लेकिन अभी ‘तहलके’ ने असलहा घोटाला खोला है
लगता तुमने सीमा के सौदे कर डाले मंत्री जी।
शठ की तोंद फाड़ने को फिर रावण वाला भाला हो।
परजीवी निर्लज्ज धूर्त नेताओं का मुंह काला हो।
मासिक शम्बूक से साभार
6 comments:
umda prastuti
प्रस्तुति अच्छी लगी
तेरा काला लहू, लहू से जनता धरती सींचेगी।
आमीन
सुन्दर पोस्ट|
ब्रह्माण्ड
राज नेताओं को आयना दिखाती अच्छी प्रस्तुति.
खुदा करे पंडित जी तेरा हस्र इंदिरा वाला हो??
हमारे एगरीगेटर पर आपका ब्लाग जोड़ने के लिए धन्यवाद
आपके ब्लाग को सफलता पूर्वक जोड़ दिया गया है। अब आप इस एगरीकेटर के लोगों को अपने ब्लाग पर लगा सकते है। जिसे आपकी पोस्ट तुरंत छप सके और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के ब्लाग पर टिप्पणियां देने की
कृपा करे।
लोगो लगाने के लिए लिंक निचे दिया जा रहा है। उस पर क्लिक करके आप तुरन्त लोगों लगा सकते है।
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
साया
लक्ष्य
हमारे नये एगरीकेटर में आप अपने ब्लाग् को नीचे के लिंको द्वारा जोड़ सकते है।
अपने ब्लाग् पर लोगों लगाये यहां से
अपने ब्लाग् को जोड़े यहां सेraci
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
Post a Comment